प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में स्नेह मिलन का कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर विभाग के अधिकारी राहुल राणा एवं उनकी धर्मपत्नी दीपशिखा का केन्द्र प्रभारी बीके संतोष दीदी ने शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थापना स्वयं निराकार परमात्मा शिव ने अपने माध्यम प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के साकार तन द्वारा सत्य ज्ञान सुनाये पुरानी कलयुगी दुनिया का परिवर्तन एवं नई सतयुगी दुनिया की स्थापना की है। संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने माताओं और बहनों को शुरू से ही आगे रखने का फैसला लिया और इसी के कारण विश्व की अन्य सभी आध्यात्मिक और धार्मिक संस्थाओं के बीच में ब्रह्माकुमारीज़ अपना अलग अस्तित्व बनाये हुए है। बीके पूनम ने राजयोग ध्यान के द्वारा सभी को परमात्मा की अनुभूति कराई।इस दौरान बीके सरिता,बीके कविता,बीके सँगीता, सुशील भाई, चौधरी देवेंद्र पंवार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में चौधरी राजेन्द्र मुकुंदपुर ,जनक सिंह पवार, राजकुमार जी, प्रवीन चौधरी, राजकुमार, अभिनव पंवार, सुभाष शर्मा,चौधरी सुरेश, जगपाल, विकास आदि नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ