हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
आज गांव मायापुर के ग्रामीण भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और मृतक दलित युवक राजन के हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 29 जनवरी को थाना देवबंद के गांव मायापुर निवासी राजन का शव बीरपुर बाग में पड़ा मिला था, जिस पर मृतक के भाई की ओर से कुछ व्यक्तियों को नामजद कराते हुए हत्या करने की आशंका का मुकदमा दर्ज कराया था। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने अभी तक भी हत्यारोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और उल्टा पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। नामजद आरोपी जबरन फैसले का दबाव बना रहे है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई न की गयी, तो दलित परिवार बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान रविकांत गौतम, सचिन देव, बिजेन्द्र, पंकज, राहुल कुमार, अक्षय कुमार, आकाश, रेनू, पप्पू, प्रदीप कुमार, ललिता, लोकेश, जितेन्द्र, यशपाल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ