Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - खानकाह मोहल्ले में विद्युत तार टूटने से पिछले दो दिनों से कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित बनी हुई है। सोमवार को मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण की मांग रखी।

खानकाह की सैयद कालोनी समेत विभिन्न इलाकों के लोगों ने अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शाही को दिए ज्ञापन में बताया कि वक्फ दारुल उलूम के सामने विद्युत पोल पर रबड़ के कवर्ड तार लगे है, जो जर्जर हो चुके है। जर्जर रबडिंग तारों के टूटने से पिछले दो दिन से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित बनी है। विद्युत सप्लाई नहीं होने से बरसात और उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त तार लंबे समय से जर्जर हालत में है। यह तार अक्सर टूटकर नीचे गिरते रहते हैं, इससे पूर्व तार टूटने के कारण करंट की चपेट में आकर कई लोग नुकसान उठा चुके है। उन्होंने समस्या का समाधान कर जल्द आपूर्ति सुचारू कराने की मांग रखी। एक्सईएन मृत्युंजय शाही ने लोगों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में एडवोके मोहम्मद नवाज, काशिफ खान, साजिद, शादाब, राशिद, शाहिद, कलीम, जाफर, मौलाना अनीस, हैदर, रहमत, शराफत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन