Ticker

6/recent/ticker-posts

राशन डीलरों को पाँच माह से नहीं मिला कमीशन, प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का एलान।

राशन डीलरों को पाँच माह से नहीं मिला कमीशन, प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का एलान।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मल्होत्रा के आह्वान पर, सहारनपुर जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार देवबंद में राशन डीलर मोहनलाल के निवास पर नगर के समस्त राशन डीलरों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीते पाँच माह से कमीशन न मिलने पर नाराज़गी जताई गई और प्रदेश सरकार से शीघ्र भुगतान की मांग की गई।

नगर मंत्री अब्दुल मतीन खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में राशन डीलरों को मात्र 90 रुपए प्रति कुंतल कमीशन दिया जा रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों में यह दर 200 रुपए प्रति कुंतल तक है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि न केवल बकाया कमीशन तत्काल दिया जाए, बल्कि अन्य राज्यों के समान उचित दर पर नया कमीशन निर्धारित किया जाए।प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर राशन डीलरों ने तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने की घोषणा की है। इस अवसर पर मोहनलाल ने आश्वासन दिया कि राशन डीलरों की समस्याओं को पार्टी स्तर पर सरकार तक पहुंचाया जाएगा, ताकि उचित समाधान हो सके।बैठक में अब्दुल मतीन खान, मोहनलाल, सदाकत खान, श्रीमती सारिका, राकेश सिंघल, शाकिर उस्मानी, प्रदीप कुमार, अजद अल्ला, हुमा कुरैशी, महताब अली, रेनू कुमार, मिथिलेश, अंशुल सिंघल, प्रतीक्षा कुमारी, शाहिद और सुभद्रा सहित अनेक राशन डीलर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन