Ticker

6/recent/ticker-posts

कांवड़ यात्रा सुरक्षा में पुलिस अलर्ट: महिला कांवड़ियों को विशेष सुरक्षा, हेल्पलाइन की दी जा रही जानकारी एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में तगड़ा सुरक्षा घेरा, पीआरवी स्टाफ मुस्तैद।

कांवड़ यात्रा सुरक्षा में पुलिस अलर्ट: महिला कांवड़ियों को विशेष सुरक्षा, हेल्पलाइन की दी जा रही जानकारी एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में तगड़ा सुरक्षा घेरा, पीआरवी स्टाफ मुस्तैद।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-श्रावण माह की कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सहारनपुर में एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में पूरे जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

कांवड़ मार्गों पर तैनात महिला और पुरुष पुलिसकर्मी विशेष रूप से रात्रि समय में महिला कांवड़ियों, पुरुष भोलों और छोटे कांवड़ियों को सुरक्षा का अहसास करा रहे हैं। खासकर महिला पीआरवी 5976 पर तैनात स्टाफ – हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, लेडी कांस्टेबल अनीता, बबिता और ड्राइवर अशोक कुमार — रात के समय सतर्कता के साथ गश्त करते हुए महिला श्रद्धालुओं को हेल्पलाइन 1090 और आपातकालीन सेवा 112 के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं, ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगह-जगह पुलिस चौकियां, सीसीटीवी कैमरे, बैरियर और मोबाइल पीआरवी वाहन तैनात किए गए हैं। पुलिस द्वारा लगातार कांवड़ियों को मार्गदर्शन और सहायता दी जा रही है।एसएसपी आशीष तिवारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर कांवड़िए को सुरक्षित और शांतिपूर्ण यात्रा का अनुभव कराना पुलिस की प्राथमिकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन