Ticker

6/recent/ticker-posts

संत रविदास जयंती पर विधायक उमेश ने की सार्वजनिक अवकाश की मांग, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

संत रविदास जयंती पर विधायक उमेश ने की सार्वजनिक अवकाश की मांग, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान 

रिपोर्ट-एसडी गौतम

रुड़की-सोमवार को शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा सत्र के प्रथम दिन हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पत्रकार ने मुख्यमंत्री से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व (जयंती) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।

खानपुर विधायक उमेश कुमार पत्रकार ने शासन द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर में माघ पूर्णिमा पर जयंती का अवकाश घोषित न करने पर खेद जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि माघ (फरवरी) की पूर्णिमा में संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज का प्रकट उत्सव समस्त भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है, इसलिए आगामी 24 फरवरी यानि माघ पूर्णिमा को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जयंती पर्व के रूप में सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने एवं उत्तराखंड शासन द्वारा जारी सरकारी अवकाश कैलेंडर में संशोधन कराते हुए जयंती पर्व को स्थायी रूप से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सचिव प्रशासन को पत्र प्रेषित किया है। विधायक उमेश कुमार पत्रकार द्वारा सत्र के प्रथम दिन गुरूपर्व पर अवकाश की मांग से गुरुप्रेमियो में हर्ष की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन