Ticker

6/recent/ticker-posts

भलस्वा में शमसान घाट जाने के लिए कीचड़ से निकलने को मजबूर हुए ग्रामीण

 भलस्वा में शमसान घाट जाने के लिए कीचड़ से निकलने को मजबूर हुए ग्रामीण

रिपोर्ट-एसडी गौतम

 नागल-जनपद सहारनपुर के विकास खंड बलियाखेड़ी के गांव भलस्वा ईसापुर में अंतिम संस्कार हेतु कीचड़ में चलने को मजबूर होकर शमशान घाट तक पहुंचे जिससे ग्रामीणों को रिश्तेदारों के सामने परेशानी के साथ शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार गांव भलस्वा ईसापुर में रोहित कुमार पुत्र रमेशचंद 26 की सोमवार को असमय मृत्यु हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण व रिश्तेदार इकट्ठे हुए लेकिन उस समय बडी समस्या उत्पन्न हो गई जब ग्रामीण शमशान घाट में अंतिम संस्कार हेतु जा रहे थे कि गांव में तालाब के रूप में तब्दील हुई सड़क पर फैले कीचड़ से मृतक की अंतिम यात्रा को गुजरना पड़ा और गम के साथ रिश्तेदारों के सामने परेशानी व शर्मिंदगी का सामना करने को मजबूर होना पड़ा। भले ही जनप्रतिनिधि प्रत्येक सभा में प्रदेश में विकास कार्य का ढोल बजाकर खुशी जाहिर करते रहे लेकिन भलस्वा ईसापुर ने विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन