संविधान को बदलने के भाजपा के मंसूबों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे- इमरान मसूद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महानगर कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी काज़ी इमरान मसूद ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया।
महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक सहारनपुर ही नही बल्कि पूरे देश में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं और इससे भारतीय जनता पार्टी में बौखलाहट दिखाई दे रही है । इमरान ने कहा कि हम "मेरा मान, मेरा संविधान" के नारे के साथ, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं ।मसूद ने कहा कि हमारा संविधान देश में सामाजिक न्याय का प्रतीक है और इस संविधान को बदलने के भाजपा के मंसूबों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे । प्रेस वार्ता को समाजवादी पार्टी के विधायक आशु मलिक, विधायक उमर अली खान ने कहा कि हम पूरी तरह गठबंधन की मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और किसी भी हालत में कोई भी ताकत इस देश के संविधान को नहीं बदल सकती ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित व जनहित में गठित इंडिया गठबंधन एक मजबूत गठबंधन है जिसका सीधा मुकाबला भाजपा से है। सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद एवं सपा महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने कहा कि सपा का एक-एक कार्यकर्ता ईमानदारी से गठबंधन धर्म का पालन करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की विजय का मार्ग प्रशस्त करेंगा । संयुक्त प्रेस वार्ता को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम, लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राजा फरीद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व इस अवसर पर मंत्री सरफराज खान, सपा एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व विधायक मनोज चौधरी आदि ने भी संबोधित किया Iप्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री लियाकत अली, माजाहिर राणा, टिंकू अरोड़ा, लोकदल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सलाउद्दीन, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, कांग्रेस के लोकसभा कोऑर्डिनेटर कृष्णकांत शर्मा, जावेद साबरी, प्रवीण चौधरी, प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, गौरव वर्मा, अशोक जैन, शाहनवाज चांद, दानिश मलिक, अब्दुल गफूर, रतन यादव, मुस्तकीम राणा, नितिन यादव, विनय चौधरी, विवेक पूजना, काजी फरहान, सोनू पठान, हरिओम मिश्रा, मनीष त्यागी, नसीब खान आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ