हर दिल में मुहब्बत पैदा करने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनना ज़रूरी-इमरान
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
नानोता रोड पर कॉंग्रेस (गठबंधन) के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में रमज़ान का रोज़ा और ज़बरदस्त गर्मी के बावजूद युवा कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित भारी भीड़ जुटाने में सफल रहे।जिसे देख इमरान मसूद सहित सभी नेतागणों ने क़ाज़ी बासित की पीठ थपथपाई।भीड़ को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि हमारे दिल में किसी के लिए नफ़रत नहीं है हमारा विरोध विचारधारा को लेकर है।हम सिर्फ मुहब्बत की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी डरावने आँकड़े तक जा पहुँची है,तानाशाही और भृष्टाचार की ख़बरें भी सब देख सुन रहे हैं।इन सबसे निजात दिलाने, देश को आगे बढ़ाने और हर दिल में मुहब्बत पैदा करने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनना ज़रूरी है।अपने वोट का इस्तेमाल देश और देशवासियों में मुहब्बत के लिए कीजिए।
शादान मसूद,कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुज़्ज़फ़र अली,क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि देश जिन हालात से गुज़र रहा है सभी को पता है।देश पर क़र्ज़ का आँकड़ा भयावह है।अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।किसान मजदूर छोटे व्यापारी परेशान हैं लेकिन सत्ता आँखें बंद किए हुए है।अब जनता को ख़ुद ही आवाज़ उठानी होगी।इंडिया गठबंधन हर देशवासी के साथ खड़ा है।चौधरी तेज़ सिंह ने इमरान मसूद को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया।अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह व संचालन बिट्टू चौधरी व संदीप चौधरी ने किया।इस दौरान कॉंग्रेस प्रदेश सचिव सत्य संयम भूर्यान, क़ाज़ी तबस्सुम,क़ाज़ी नदीमुल हक़,विवेककान्त सिंह,अज़ीम मलिक ,आबिद हसन,राव जहांगीर, इनाम उर्फ सादी, शहज़ाद सलमानी,सभासद नदीम अहमद,बाबर सिद्दीक़ी,हाजी मोहम्मद अय्यूब,जमील फोरमैन,गौरव,अमिनेश सैनी,हाजी मंसूर क़ुरैशी,ख़लील अहमद आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ