Ticker

6/recent/ticker-posts

गाय के गोबर से बनी राखियाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र

गाय के गोबर से बनी राखियाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला में गोबर से निर्मित मनभावन राखियाँ लोगों में आकर्षण का केन्द्र बनी है। गाय के गोबर से निर्मित ये राखियाँ पवित्र कलावा धागे में तैयार की जा रही है। इन राखियों की विशेषता यह है कि बाद में भी इनका उपयोग गमलों में खाद के रूप में किया जा सकता है।

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम सहारनपुर द्वारा संचालित श्री शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला को निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु आत्मनिर्भर बनाने के लिए नित नए नवाचार किए जा रहे हैं जिनमें गोबर व गोमूत्र से विभिन्न गो उत्पाद बनाए जा रहे हैं। निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि गौशाला में गोबर से ऊर्जा उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट, दिये, गो काष्ठ, मूर्तियाँ, कलाकृतियाँ, धूपबत्ती, संब्रानी, उपले, ओइम् व स्वास्तिक आदि बनाए जा रहे है। इसके अतिरिक्त गोमूत्र से गो अर्क व गोनाइल (फिनाइल) भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन पर्व के दृष्टिगत गोबर से निर्मित की जा राखियों में तुलसी का बीज भी डाला गया है जिससे उपयोग के उपरांत गमले में डालने से तुलसी का पौधा भी गमले में आ जायेगा तथा गोबर निर्मित राखी गमले में खाद का कार्य भी करेगी। रखियों का मूल्य मात्र दस रुपये प्रति राखी रखा गया है, यह मूल्य  बाज़ार में उपलब्ध अन्य राखियों की तुलना में अत्यधिक कम है।डॉ. मिश्र ने बताया कि गोमय उत्पादों के प्रचार-प्रसार तथा उन्हें गली-गली उपलब्ध कराने के लिए विक्रय हेतु ई-कार्ट वाहन भी चलाया जा रहा है जिससे लोग गौ उत्पादों के प्रति जागरूक हों और उन्हें अपने द्वार पर ही गौ उत्पाद प्राप्त हो सकें। गौशाला दूर होने के कारण लोगों को गौशाला में दान करने की समस्या के दृष्टिगत ई-कार्ट वाहन में ही ऑनलाइन दान हेतु क्यू आर कोड लगाया गया है जिससे लोग सुगमता से दान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया