Ticker

6/recent/ticker-posts

मैक्स हॉस्पिटल में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित महिला की सफल रोबोटिक सर्जरीlll

मैक्स हॉस्पिटल में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित महिला की सफल रोबोटिक सर्जरी 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर -रोबोटिक तकनीक हमें अधिक सटीकता के साथ जटिल सर्जरी करने, जोखिमों को कम करने और रिकवरी को बढ़ाने में मदद करती है

अंबाला रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मैक्स हॉस्पिटल से आए डॉ शैलेष चंद्र सहाय बताया कि ने अस्पताल की एक्सपर्ट टीम ने रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फिस्टुला की रिपेयरिंग की और महक को नया जीवन दिया.यूपी के सहारनपुर की महक राव को हाल ही में मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में भर्ती कराया गया था. उन्हें लगातार यूरिन लीकेज की समस्या हो रही थी, जिससे उनके जीवन पर बहुत असर पड़ रहा था. जांच पड़ताल के बाद  वेसिको-वेगिनो-एंट्रिक फिस्टुला का पता चला, जो एक दुर्लभ और मुश्किल स्थिति होती है. इसमें मूत्राशय, वजाइना और आंत्र के बीच का कनेक्शन एब्नॉर्मल हो जाता है.मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर शैलेष चंद्र सहाय ने इस केस के बारे में बताया, ''इस बीमारी के इलाज में पहली चुनौती प्रभावित क्षेत्रों की जटिलता है क्योंकि इसमें सटीक सर्जरी की आवश्यकता होती है. पेल्विक क्षेत्र में ज्यादा दाद जैसे स्थिति के कारण महक का केस और भी कॉम्प्लेक्स हो गया था, जिसमें ट्रेडिशनल सर्जरी करना रिस्की था. हमारी टीम ने फैसला किया कि इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए रोबोट रिपेयर सबसे प्रभावी और सुरक्षित तरीका होगा. महक की रोबोटिक वेसिको-वेजाइनल फिस्टुला (वीवीएफ) सर्जरी की गई. इस एडवांस प्रक्रिया वाली सर्जरी में रोबोटिक सिस्टम के कारण सटीकता रहती है. टीम ने चार-पोर्ट वाली रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल किया और महक के पेल्विक तक सावधानीपूर्वक जाकर फिस्टुला ठीक किया गया.''रोबोटिक अप्रोच के कारण सर्जन मूत्राशय को वजाइनल वॉल से हटा पाए और इसमें मिनिमम टिशू डैमेज हुआ और यह सुनिश्चित किया गया कि मूत्राशय और वजाइना की वॉल बंद रहे. इस प्रक्रिया में आंत्र में एक छोटे से रेंट की सफल रिपेरयिंग भी की गई जिसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी टीम की मदद से पूरा किया गया.ये सर्जरी बिना कॉम्प्लिकेशंस के पूरी हो गई, और रिकवरी पीरियड में महक की क्लोज मॉनिटरिंग की गई. महक की कंडीशन स्थिर रही, और 3 दिनों के भीतर छुट्टी दे दी गई. महक को सलाह दी गई है कि फॉलोअप लेती रहें.डॉक्टर शैलेष ने आगे बताया, ''रोबोटिक सर्जरी के जरिए महक के वेसिको-वेगिनो-एंट्रिक फिस्टुला की सफल रिपेयर मेडिकल टेक्नोलॉजी की प्रगति का एक जीता-जागता सबूत है. अर्ली डायग्नोसिस के साथ सही इलाज मिलने से, मुश्किल स्थिति भी कंट्रोल हो जाती है.वेसिको-वजाइनल फिस्टुला (इस मामले में) के मामलों में, ऐसी दुर्लभ कंडीशन का शुरुआती स्टेज में ही एक्यूरेट डायग्नोज होना बेहद महत्वपूर्ण है. महक की सर्जरी के सफल परिणाम सटीकता प्राप्त करने, सर्जिकल जोखिमों को कम करने और तेजी से रिकवरी को बढ़ावा देने में एडवांस रोबोटिक तकनीक की भूमिका को दर्शाते हैं. रोबोटिक सर्जरी ने मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, जिससे महक जैसे मरीजों को बेहतर परिणाम मिल रहे हैं और उनके जीवन में बदलाव आ रहा है.मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज, एक मशहूर स्वास्थ्य सेवा संस्थान है जो अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ देखभाल के साथ विश्व स्तरीय मेडिकल सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. मेडिकल फील्ड की अलग-अलग स्पेशलाइजेशन में अस्पताल मरीजों को इलाज मुहैया कराने में सक्षम है और यहां देशभर के मरीजों को कॉम्प्रिहेंसिव केयर प्रदान की जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बारिश में गिरी ग़रीब के मकान की छत।प्रधानमंत्री आवास योजना में कई बार कर चुका आवेदन,नहीं मिला योजना का लाभ