सावन की शिवरात्रि पर मंदिरों में बही श्रद्धा और आस्था की बयार
शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तो का सैलाब
हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाकर हजारों कावड़ियो ने शुभ मुहूर्त मे किया जलाभिषेक
बम बम भोले के जयकारों से गूंजे जनपद के देवालय
रिपोर्ट अमित मोनू यादव
सहारनपुर:बुधवार को सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने को श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर हर महादेव,घर घर महादेव और बम बम भोले के जयकारों के बीच हजारों की तादाद में शिवभक्तो ने शुभ मुहूर्त मे भगवान शिव की आराधना कर जलाभिषेक किया।
दूसरी तरफ हरिद्वार से पावन गंगा जी का जल लेकर लौटे कावड़ियों ने भी महानगर के मुख्य मंदिरों में शिवलिंग पर पवित्र गंगा जल के अतिरिक्त दूध,दही,घी तथा शहद के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।शिव रात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधको और पुलिस प्रशासन द्वारा जलाभिषेक के लिए व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए थे।जिस कारण श्रद्धालू की भारी भीड़ होने के बावजूद सभी भक्तो ने शिवलिंग पर सहज भाव से जल अर्पित किया।बताते चले कि महानगर के बागेश्वर मंदिर,पातालेश्वर महादेव मंदिर, मंदिर धौलाकुंआ, संकीर्तन भवन, रायवाला का गंगा मंदिर, घंटाघर स्थित श्री हनुमान मंदिर, गिल कालोनी के श्री नारायण मंदिर,गुरूद्वारा रोड पर श्री आशुतोष शिव मंदिर,श्री हरि मंदिर आवास विकास आदि समेत सभी मंदिरो मे जलाभिषेक हुआ।वही देर शाम को शिवलिंगो पर भव्य श्रृंगार के साथ महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया जहा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने व्रत और कांवडियो ने अपनी यात्रा को विश्राम दिया।सावन की शिवरात्रि को विशेष महत्व क्यों दिया जाता है।
श्रावण मास की शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ का विशेष दिन होता है, जब भक्तजन उपवास रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण को पवित्र बनाते हैं. यह दिन केवल पूजा का नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, आस्था और भगवान शंकर की कृपा प्राप्ति का दिन है।सनातन धर्म के अनुसार वर्ष में 12 शिवरात्रि आती है,लेकिन दो शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है,फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि और देव आदि देव महादेव को विशेष प्रिय सावन माह की शिवरात्रि का।मान्यता है कि सावन की शिवरात्रि को शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
0 टिप्पणियाँ