कार्यशाला में नैदानिक मनोवैज्ञानिक देवेन्द्र सिहं ने मनोवैज्ञानिक कारणो व उपचार विषय पर दी जानकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों हेतु एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य विषय "Basic Concept Of Mental Heaith And Life Skill Training पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्धघाटन नोडल अधिकारी शिवांका गौड द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
नोडल अधिकारी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने हेतु आत्महत्या जैसी अप्रिय घटनाओं को कम करने तथा मानसिक बीमारी का उचित उपचार हेतु जानकारी प्रदान करने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मनोचिकित्सक डा० ख्वाजा खय्याम द्वारा विभिन्न मानसिक बीमारियों के बारे अवसाद, दुश्चिंता, ओ०सी०डी०, स्किजोफ्रेनिया आदि के लक्षणों व उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। मनोचिकित्सकीय कार्यकर्ता अंशिका सिहं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित भ्रातियो व तथ्यों पर चर्चा की गयी। नैदानिक मनोवैज्ञानिक देवेन्द्र सिहं द्वारा मनोवैज्ञानिक कारणो व उपचार विषय पर जानकारी दी गयी। जैसे समस्त कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से हरवेन्द्र साइकियाट्रिक नर्स व विभू प्रताप कम्यूनिटी नर्स द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यशाला में विभिन्न इण्टर कालेज के 24 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूक हेतु नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगे।
0 टिप्पणियाँ