वार्ड 68 मे सड़क निर्माण पूरा होने पर मोहल्ला वासियो ने खुशी का इज़हार किया
सहारनपुर- वार्ड 68 से सीनियर पूर्व पार्षद हाजी इमरान सेफी के प्रयासो से आज गली आदल गड मे डा0 अबदुल मजीद साहब के मकान से लेकर पिंक हाउस तक व उस्ताद मोबिन साहब के मकान से लेकर राव तस्लीम चोक तक आर सी सी सड़क निर्माण कार्य पूरा हो गया है मोहल्ला वासियो ने सड़क निर्माण पूरा होने पर पूर्व पार्षद हाजी इमरान सेफी को मुबारकबाद दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया
0 टिप्पणियाँ