एरोन एजुकेशन द्वारा सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम के तहत वृक्षारोपण
सहारनपुर-एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा द्वारा चलाया जा रही मुहिम सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम के तहत आज पंजाबी बाग स्थित मे मेरी डेल एकेडमी के बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ई एन एस त्रिभुवन सिंह, पुलिस लाइन एस आई श्री गजेंद्र त्यागी, नेपाल सिंह, सपना सिंह, पूनम, व मैरी डेल अकैडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा लाल रेडी नहीं
वृक्षारोपण कार्यक्रम मैं संस्था की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कहा की वक्त वक्त पर ऐसे कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है समाज को पर्यावरण के लिए जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना है हर व्यक्ति को कम से कम एक माह में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए ताकि ग्लोबल वार्निंग कम हो सके और पर्यावरण में ऑक्सीजन का लेवल अधिक मात्रा में उत्पन्न हो सके हमें यह कार्यक्रम अपने बच्चों को साथ में रखें ताकि बच्चों को एक नई शिक्षा मिले और उन्हें समझाएं के पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है कार्यक्रम में एरोन संस्था से मेडी शर्मा ,ज्योति चौधरी ,व राहुल गुणदेव उपस्थित रहेरिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ