व्यक्ति के चेहरे पर तेजाब डालकर झुलसाने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार
सहारनपुर- थाना देवबन्द पुलिस ने एक व्यक्ति के चेहरे पर तेजाब डालकर झुलसा देने के मामले में 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कार, 01 मोटर साईकिल एवं तेजाब फेंकने में प्रयुक्त बोतल बरामद की गयी है।
पुलिस लाईन के सभागार में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने तेजाब प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना देवबंद प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तेजाब फेंकने के मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि थाना देवबंद पर पीड़ित ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तांे बोबी पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, उदय उर्फ भोला पुत्र राकेश निवासी ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, साकिब पुत्र नवाबुद्दीन निवासी ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, हरेन्द्र पुत्र कूड़ा निवासी ग्राम बिड्डाहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, व अनुज पुत्र पुन्ना निवासी ग्राम बिड्डाहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को रात्रि में ग्राम सैनपुर के पास मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक कार, एक मोटर साईकिल व तेजाब फेंकने मे प्रयुक्त की गयी बोतल बरामद की गयी। अभियुक्तांे के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। एसपी सिटी ने बताया कि मुकदमे में दीपक पुत्र सोहनवीर व रवि पुत्र सोहनवीर निवासीगण बिड्डाहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर के भी नाम प्रकाश मे आये है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी है। आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह, उपनिरीक्षक धीरज सिंह, बलवीर सिंह, हैड कांस्टेबल लोकेश, धर्मपाल, कांस्टेबल अक्षय तोमर, द्रिवेश व गौरव शामिल रहे।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ