Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस मुठभेड़ में दो गोकशों को पैर में गोली लगी, चार गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में दो गोकशों को पैर में गोली लगी, चार गिरफ्तार

मानकी गांव के एक घेर में कर रहे थे गोकशी

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- मानकी गांव में पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली कि मानकी गांव में शमीम के घेर में गोकशी की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो गोकशी कर रहे मोनू उर्फ शाहरुख और ताबिश वहां से फरार होने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। इनके कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस और दो खोखे बरामद हुए। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके दो साथियों मानकी गांव निवासी शमीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक जिंदा गोवंश, कटा हुआ मांस, खाल व गोकशी करने के उपकरण बरामद हुआ हैं। सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस मुठभेड़ में दो गोकशों को पैर में गोली लगी, चार गिरफ्तार