बेनिसन स्कूल में इंवेस्टिचर सेरेमनी में छात्रों ने नई जिम्मेदारियों के साथ दिलाई शपथ
रिपोर्ट सुमित चौधरी
देवबंद-बेनिसन स्कूल में इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने नई जिम्मेदारियों के साथ शपथ ग्रहण की। हेड बॉय जैफ और हेड गर्ल अक्सा को चुना गया।
समारोह में जैफ, अक्सा, हिमालय हाउस कैप्टन रुद्र पंवार, वाइस कैप्टन अरफात, अरावली हाउस कैप्टन अहमद रजा, वाइस कैप्टन अर्श, नीलगिरी हाउस कैप्टन उमर, वाइस कैप्टन फैसल, शिवालिक हाउस कैप्टन अनंत, वाइस कैप्टन सादान मुकीम के अलावा साद, जैद, अब्दुल मालिक, अब्दुल हफीज, अयमन, आतिफ को उनके पद और उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई गई। जबकि आहिल, खदीजा, हिबा, नमरा, अनाबिया, हमना, अक्दस, अली अहमद और काशिफ को कक्षा मॉनिटर बनाया गया। स्कूल प्रबंधक डॉ. शाइस्ता चौधरी व नदीम चौधरी ने छात्रों को बधाई देते हुए पढ़ाई के साथ ही सभी जिम्मेदारियां निभाने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
0 टिप्पणियाँ