Ticker

6/recent/ticker-posts

सपाइयों ने किया कमाल अख्तर का जोरदार स्वागत

 सपाइयों ने किया कमाल अख्तर का जोरदार स्वागत

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- कांठ विधानसभा से सपा के विधायक कमाल अख्तर का देवबंद आगमन पर सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेश को गर्त में धकेलने का आरोप लगाते हुए सुशासन की स्थापना के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।

पूर्व विधायक माविया अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर विधायक कमाल अख्तर का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कमाल अख्तर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और आमजन आगामी चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव को प्रदेश का सीएम बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कैराना सांसद इकरा हसन पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों को पशु समान भी बताया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, फरहाद गाड़ा, देवबंद विधान सभा प्रभारी हैदर अली, अमित गुर्जर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SFI) द्वारा महाराज सिंह कॉलेज में लगाई हेल्प डेस्क