Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा हासिल कर अंधविश्वास से दूर होकर संतो महापुरुषों के मार्ग पर चले समाज-आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी

शिक्षा हासिल कर अंधविश्वास से दूर होकर संतो महापुरुषों के मार्ग पर चले समाज-आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी

रिपोर्ट एसडी गौतम

गढ़ी पुख्ता-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन गुरु गद्दी उन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम गद्दी ऊन में मासिक सत्संग का आयोजन सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को साक्षी मानकर किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज व सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणों में गुरुपूजा अर्पित कर आरती वंदना से किया गया। 

प्रवचन करते हुए गुरु गद्दी उन के व्यवस्थापक आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने फरमाया कि सच्चाई व संगत के मिलने से और प्रेम पूर्वक एकजुटता का बनाकर सच्चाई के मार्ग पर चलने और रास्ते में आने वाली कठिनाइयों पर भी मार्ग से विचलित न होने वाला सच्चे अर्थों में पक्का गुरु सेवक होता है, क्योंकि संत भाव के भूखे होते हैं भेदभाव से रहित होकर सभी से प्रेम करते हैं। उन्होंने सभी से शिक्षा हासिल कर गंदे खानपीन छोड़कर अंधविश्वास से मुक्त होकर संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की बात की। कार्यक्रम में महात्मा सतीश दास खरखड़ी, बालक अर्जुन सूर्यवंशी व पूर्व सीबीआई अधिकारी प्रो. विपिन कुमार सिंहल ने भी विचार रखे। संचालन जोगेंद्र सहगल ने किया। इस दौरान महात्मा महेंद्र दास, महात्मा समुंद्रदास, महात्मा प्रेमदास, महात्मा चरण दास, महात्मा प्रीतम दास, जयसिंह दास, बृजपाल दास, परविंदर धारिया, एसडी गौतम पत्रकार, रणधीर दास, राहुल दास, नितराम, विनोद दास, रामपाल दास, आनंद कुमार, बालक अर्जुन सूर्यवंशी, अनूप दास, सुधीर नोएडा, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, तुषार, सुंदर रविदासिया, सन्नीदास, अलका सिंह, रोजी कुमारी, मुकेश व नैना समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SFI) द्वारा महाराज सिंह कॉलेज में लगाई हेल्प डेस्क