Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टेट हाईवे पर थार व ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में चार घायल

 स्टेट हाईवे पर थार व ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में चार घायल

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-स्टेट हाईवे 59 पर सोमवार सांय करीब छह बजे चौधरी पेट्रोल पंप के सामने बने कट पर एक थार कार व ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में कार सवार चार युवक घायल हो गए। सडक पार कर रहे एक ट्रैक्टर में मेरठ की ओर से आ रही एक थार की जोरदार टक्कर से थार सवार तीन छात्र व एक शिक्षक गम्भीर घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार कार ट्रैक्टर से टकराकर सड़क किनारे एक नाले में जा गिरी जिससे कार सवारो में चीख पुकार मच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल क्षेत्र के अंतर्गत उमाही स्थित आईआईएमटी कॉलेज में बीकॉम के छात्र गौरव निवासी सुनेहटी खरखड़ी थाना गागलहेड़ी, बीपीईएस के आकाश निवासी डांकोवाली थाना देवबंद व दीक्षांत राठी निवासी गदरहेडी थाना सरसावा कॉलेज के शिक्षक भूपेंद्र सिंह निवासी बादशाहपुर पिंजौरा थाना देहात कोतवाली जिला सहारनपुर के साथ सुबह के समय अपनी मार्कशीट संबंधी कार्य हेतू चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ गए थे कि शाम को वापस आते समय जैसे ही वह अपनी थार संख्या UP/11/CS/9998 से नागल स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के सामने कट पर पहुंचे तो तभी अचानक थार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कट से सड़क पार कर रहे एक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर लगते ही थार टैक्टर से टकराते हुए सडक किनारे बने नाले में जा गिरी, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों व राहगीरो की मदद से थार सवारों को बामुश्किल बाहर निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान उपनिरीक्षक बीरबल सिंह व उपनिरीक्षक यशपाल सिंह समेत अनेकों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SFI) द्वारा महाराज सिंह कॉलेज में लगाई हेल्प डेस्क