जगपाल सैनी स्थायी लोक अदालत के सदस्य नामित
सहारनपुर- दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जगपाल सिंह सैनी को प्रदेश सरकार ने जनपद सहारनपुर में स्थायी लोक अदालत में सदस्य मनोनीत किया है। उनकी यह नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गयी है।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुदीप कुमार जायसवाल द्वारा जारी कार्यालय आदेश संख्या 15/एसएलएसए-49/2016 दिनांक 20 मार्च 2023 के अनुसार विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 22 बी की उपधारा दो के खण्ड (ख) के अधीन शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्यपाल द्वारा कुलतार सिंह नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता जगपाल सिंह सैनी को स्थायी लोक अदालत में सदस्य नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। यह नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गयी है।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ