Ticker

6/recent/ticker-posts

सिचाई विभाग 27 रन से जीता मैच

सिचाई विभाग  27 रन से जीता मैच

सहारनपुर-1st CIS अमृत कलश क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ज्ञानकलश इंटरनेशन स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर उन्नति वेलफेयर फाउंडेशन  के तत्वाधान में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से  हो रहे।आज का मैच  सिचाई विभाग सहारनपुर व रेवेन्यू लायंस के बीच खेला गया।

सिचाई विभाग सहारनपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन बनाये  । सचिन वर्मा ने 83 व अमर त्यागी ने 35 रनो का सहयोग किया।राकेश ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य पीछा करने रेवेन्यू लायंस की टीम ने 157 रन पर ढेर ho गयी। सिचाई विभाग मैच 27 रन से जीत लिया। चैन सिंह ने 57 व मनीष ने 19 रन का योगदान दिया । पुनीत व अमित 3-3 विकेट लिए । सचिन वर्मा को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया।विकास सैनी और अर्जुन सिंह  अंपायर रहे।इसी के साथ सिचाई विभाग सहारनपुर कि टीम ने सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया।14 अप्रैल को दोनों सेमीफाइनल खेले जायेगे। 16 अप्रैल को फाइनल खेला जायेगा।

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा