इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में शपथ ग्रहण के साथ पाँच दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारम्भ
नागल-इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एंड टेक्नालॉजी उमाही कोटा के बी.एड. विभाग में स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के सचिव इंजी० संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीमति मुक्ता कुलश्रेष्ठ एवं प्राचार्या डा. अंजू वालिया ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।
स्काउट गाइड के राज्य प्रभारी डा. मनोज सिन्धी ने स्काउड एंड गाइड के कार्यक्रम का आरम्भ कर सभी को शपथ ग्रहण कराई। संस्था के सचिव इंजी० संकल्प कुलश्रेष्ठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउट के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। संस्था की प्राचार्या डा. अंजू वालिया ने हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्काउट जीवन उपयोगी आवश्यक बातो को सीखने का अवसर प्रदान करता है। बी.एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डा. स्वीटी मालिक व डा. प्रशान्त सैनी द्वारा कैम्प का संचालन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि शिविर के दौरान सभी छात्र-छात्राएं जीवन सम्बन्धी सभी आवश्यक नियमों को सीखकर लाभान्वित होंगे एवं राष्ट्र के जागरुक नागरिक बन सकेंगे। कैम्प में बी.एड. विभाग के छात्र छात्राओं शुभम, कार्तिक, मोनिका यादव, प्रियंका, अनन्त, विशान्त, आरती, आयशा व अनु ने कार्यक्रम के संचालन में विशेष भूमिका निभायी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आशुतोष गुप्ता, सचिन संगल, उदित चौहान, वी.एस.कुशवाहा, अंकुर त्यागी, सुमित कुमार, अमित जैन, सूर्यकान्त, सचिन, विकास चौधरी, मनोज राणा व तालिब राणा एवं संस्था का स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट-एसडी गौतम

0 टिप्पणियाँ