चेयरमैन बनकर जनता की सेवा करना चाहते है समाजसेवी बॉबी कर्णवाल
बेहट-सहारनपुर- समाजसेवा के ज़रिए कस्बे सहित इलाके में अपनी खास पहचान बनाने वाले संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी कर्णवाल जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करना चाहते है। जिसके लिए बॉबी कर्णवाल एक बार फिर नगर पंचायत बेहट से चेयरमैन पद का चुनाव लडने वाले दावेदारों में शामिल है।
दरअसल, जनपद सहारनपुर की नगर पंचायत बेहट कस्बे के गांधी चौक निवासी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी कर्णवाल इलाके के वरिष्ठ समाजसेवियों में शुमार है। बॉबी कर्णवाल वैसे तो सियासी चेहरा है। वे पहले कांग्रेस में रह चुके है और फिलवक्त वे भाजपा में है। बॉबी कर्णवाल की पहचान ज्यादातर लोगो में एक समाजसेवी की है। कोविड के दौरान लगे लॉक डाउन की अगर बात की जाए तो बॉबी कर्णवाल ने कस्बे के प्रत्येक मौहल्ले में घूम घूमकर लोगो के दुख दर्द को समझा और गरीब व जरूरतमंद लोगो को राशन कीट दी। इसके अलावा किसी गरीब की बेटी की शादी हो या फिर किसी गरीब बीमार के पास इलाज के लिए पैसे ना हो। बॉबी कर्णवाल के पास आने वाला जरूरतमंद खाली नहीं जाता है। मायूस चेहरे के साथ आने वाले जरूरतमंद खिलखिलाते चेहरे के साथ वापस लौटते है। बॉबी कर्णवाल गरीबों की मदद के साथ साथ कस्बे में धार्मिक, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने वालो में सबसे आगे खड़े नजर आते है। निकाय चुनाव की घोषणा होते ही एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने लगा है। बॉबी कर्णवाल फिर से बेहट नगर पंचायत से चेयरमैन पद का चुनाव लडने के लिए तैयारी ने जुटे है। बॉबी कर्णवाल का कहना है कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हे अपना प्रत्याशी बनाती है तो वे चेयरमैन बनकर जनता की सेवा करना चाहते है।रिपोर्ट-शेख़ मौ. नादिर

0 टिप्पणियाँ