प्रसाद वितरित कर मनाई गई बाबा कालू व महर्षि कश्यप जयंती
बेहट-सहारनपुर- गांव मरवा में आयोजित बाबा कालू व महर्षि कश्यप जयंती के उपलक्ष में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रभारी डॉक्टर अर्जुन कश्यप, पूर्व प्रधान राजू कश्यप, कश्यप एकता क्रांति मिशन के अध्यक्ष अजय कश्यप,राजन कश्यप,गोपाल कश्यप व सुनील कश्यप ने विधिवत रूप से बाबा कालू एवं महर्षि कश्यप जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अर्जुन कश्यप ने कहा कि हमें महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए एवं उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज को जागरूक करने का काम करें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कश्यप एकता क्रांति मिशन के अध्यक्ष अजय कश्यप ने कहा कि आज कश्यप समाज को जागरूकता की बेहद आवश्यकता है क्योंकि समाज बहुत पिछड़ा हुआ है जिसके लिए हमें संगठित होकर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार एवं संचालन राजू कश्यप ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजक सुनील कश्यप, सत्यम कुमार,मदन कश्यप,पंडित राजेंद्र शर्मा,तेलू राम सैनी,तेजपाल कश्यप, प्रमोद उर्फ कल्लू,मोहित सैनी, प्रमोद कश्यप, रामपाल सिंह, महिपाल सिंह, रॉकी, नरेश कुमार, अशोक कुमार व सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ