मंडलायुक्त लोकेश एम ने जिलाधिकारी के साथ नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया
सहारनपुर -नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण के होने वाले मतदान के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज पांचवे दिन 27 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि मेयर पद के लिए बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद व निर्दलीय उम्मीदवार जहीर ने अपना-अपना नामांकन पत्र खरीदा इसके अलावा 98 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन प्रक्रिया का मंडलायुक्त लोकेश एम ने जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में चार मई को होने वाले मतदान के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 27 पार्षदों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिला मुख्यालय पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ताकि नामांकन प्रक्रिया को सकुशल निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके। नामांकन प्रक्रिया अभी भी काफी धीमी गति से चल रही है जिला मुख्यालय पर उम्मीदवार अभी अपने नामांकन पत्रों के दस्तावेज पूरा कराने में ही जुटे हैं। आगामी 17 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जिसके चलते रविवार को जिला मुख्यालय पर अत्यधिक भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आज मंडलायुक्त लोकेश एम ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के साथ नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया इस दौरान वह नामांकन कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने नामाकंन करने वाले उम्मीदवारों सहित आर ओ से प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी लेकर दिशा निर्देश जारी किये। अलग-अलग कक्षाओं में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पार्षद पद के 27 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए जबकि 98 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की इसके अलावा बसपा से मेयर पद के उम्मीदवार खदीजा मसूद ने तीन सेट में नामांकन पत्रों की खरीदारी की तथा निर्दलीय जहीर ने भी नामांकन पत्र खरीदा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ