Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने ईद-उल-फितर के पर्व पर शांति एवं कानून तथा अन्य व्यवस्थाओं संबंधी की बैठक

 जिलाधिकारी ने ईद-उल-फितर के पर्व पर शांति एवं कानून तथा अन्य व्यवस्थाओं संबंधी की बैठक

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम में ईद-उल-फितर के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में समाज के प्रबुद्धजनों एवं धर्मगुरूओं के साथ बैठक आहूत की गयी।

इस अवसर पर उन्होने शांति और सदभाव बनाए रखने के लिए समाज के प्रबुद्धजनों एवं धर्मगुरूओं से सुझाव मांगे। संबंधित जनों द्वारा जिलाधिकारी के पूर्व में ईद के अवसर पर किये गये कार्यों की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होने साफ-सफाई, बिजली एवं नगर निगम द्वारा ईदगाह के रास्ते में पडने वाली सडकों की समस्याओं के बारे में बताया। श्री अखिलेश सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, पेयजल एवं मुख्य बाजारों की सडकों के सुदृढीकरण के निर्देश देते हुए कहा कि साथ ही साथ सभी अधिशासी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं कराने एवं निरंतर निरीक्षण करने को कहा। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत की आपूर्ति बनाए रखने तथा इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिये कि कहीं पर भी विद्युत की जर्जर तार लटकते हुई न मिले एवं आकस्मिक व्यवस्था भी बनाए रखने को कहा। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों को भीड-भाड वाले इलाकों में न जाने का अनुरोध किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताडा ने संभ्रातजनों एवं धर्मगुरूओं से अनुरोध किया कि त्यौहार के अवसर पर असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं के बारे में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। किसी भी समस्या पर पुलिस को अवगत कराएं। मीडिया से भी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए कहा। उन्होने पुलिस अधिकारियों को भी बाजारों एंव मौहल्लों में पैदल गस्त कर स्थिति का निरंतर जायजा लेने के निर्देश दिये। साथ ही साथ अपने क्षेत्र के प्रमुख जनों से सम्पर्क में रहें। उन्होने कहा कि ईद के अवसर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा जिसमें सभी विभागों के अधिकारी तत्कालिक रूप से समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाज के सभी प्रबुद्धजनों से सहयोग मांगा एवं आश्वस्त किया कि जनपद में त्यौहारों के अवसर पर शांति एवं सौहार्द की मिशाल कायम रही है जो आगे भी रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर किंशुक श्रीवास्तव, चीफ वार्डन श्री राजेश कुमार जैन, प्रबन्धक जामा मस्जिद मौलवी फरीद, श्री महेन्द्र तनेजा, श्री अमीर खान, श्री शीतल टण्डन सहित अन्य प्रबुधजन तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

  रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत