Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध चरस,इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवम 420 रूपये नकद के साथ साजिद गिरफ्तार

अवैध चरस,इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवम 420 रूपये नकद के साथ साजिद गिरफ्तार

सहारनपुर-थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक बार फिर एक शातिर चरस कारोबारी साजिद उर्फ लाला को 220 ग्राम अवैध चरस,इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवम नकदी के साथ किया गिरफतार।

आज सुबह थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार को सूचना मिली,कि एक नशा कारोबारी लहियागढ चौराहे पर खड़ा होकर युवाओं को चरस बेचकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है,थाना प्रभारी सतीश कुमार ने तत्काल एक टीम का गठन कर लोहियागढ चौराहे की और दौड़ा दी,जहां पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी ने मय दल बल सहित मौके पर पहुंचकर इस चरस कारोबारी साजिद उर्फ लाला पुत्र शमशाद निवासी आजाद कालोनी की घेराबंदी करते हुए इसे 220 ग्राम नाजायज चरस,एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवम 420 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए इस नशा कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत