कानपुर बार एसोसिएशन के प्रकरण में अधिवक्ता समाज को मिली जीत
सहारनपुर - कानपुर बार एसोसिएशन के प्रकरण को लेकर प्रदेश व्यापी जो आंदोलन चल रहा था आज अधिवक्ता समाज को मिली जीत हाई कोर्ट द्वारा कानपुर जिला एवं सत्र न्यायधीश का कानपुर से लखनऊ किया गया ट्रांसफर कानपुर की बार एसोसिएशन द्वारा पूरे प्रदेश में 12 एवं 13 तारीख को कार्य से विरत रहने के साथ-साथ सहयोग की अपील की गई थी जिसमें पूरे प्रदेश के अधिवक्ता समाज एवं सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्यों द्वारा कानपुर बार एसोसिएशन को अपना पूर्ण समर्थन दिया
जिसके लिए सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का आभार प्रकट करते हैं।कानपुर में एक बहुत बड़ा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया जिसमें अधिवक्ता समाज अपने हितों की लड़ाई के लिए सड़कों पर था और अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहा था सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पुंडीर एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए आज बहुत ही खुशी का दिन है कि हाई कोर्ट द्वारा अधिवक्ताओं के सम्मान को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर का ट्रांसफर किया गया चौधरी रणधीर सिंह पूर्व महासचिव एवं नाथीराम एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता समाज एकजुट होकर अपनी लड़ाई को लड़ने का काम किया है आज उसी का परिणाम है कि अधिवक्ता समाज की जीत हुई।जमाल साबरी एडवोकेट जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने कहा कि अधिवक्ता समाज अपने मान सम्मान के लिए अधिवक्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने एकजुटता के साथ जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है और आज हमारे लिए खुशी का दिन है कि अधिवक्ता समाज जिसको लेकर संघर्षरत था आज उसका परिणाम सामने है अधिवक्ता समाज में आज खुशी का माहौल है। इस मौके पर विक्रम सैनी, प्रदीप शर्मा, रामप्रकाश, दीपक ,चौधरी राजवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार ,संजय वर्मा ,समीर अंशु,रेखा रानी, मुनव्वर खान,राव शमीम,अनीस अहमद,जुबेर, विमल,एजाज ,सुंदर,आजम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ