Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकदल से गठबंधन प्रत्याशी हाजी सलीम की बहू शमा परवीन के नाम पर लगी मोहर

लोकदल से गठबंधन प्रत्याशी हाजी सलीम की बहू शमा परवीन के नाम पर लगी मोहर

सहारनपुर- गंगोह सभी अफवाहों पर लगा विराम लोकदल से गठबंधन प्रत्याशी हाजी सलीम की बहू परवीन के नाम पर लगी मोहर

 रालोद और सपा नेताओं के बीच बेहट रोड स्थित विधायक आशु मलिक के आवास पर चली बैठक में हाजी सलीम के टिकट पर फाइनल महोदय लगा दी गई है रालोद नेता हाजी सलीम होंगे सपा रालोद और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी - सिंबल और फार्म किए गये है गंगोह में सपा +रालोद +आसपा गठबंधन  नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी के लिए के लिए चल रही दौड़ पर विराम लग गया है-रालोद ने हाजी सलीम की भतीजी बहु शमा परवीन  पर अपना दाव खेला है सबसे पहले हाजी सलीम अपने समर्थकों के साथ चोधरी रुद्रसैन,चोधरी इंद्रसैन  के झाडवन स्थित फार्म हाउस पर मुह मीठा कराया-हालांकि अभी किसी ओर दल ने अपने किसी प्रत्याशी की घोषणा नही की हैअब देखने वाली बात ये होगी कि हाजी सलीम अपनी राजनीति और समाजसेवा के बलबूते गंगोह की जनता को कितना अपने पाले में बटोर पाते हैं बैठक के दौरान रालोद जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम , खलील मलिक , फरीद कुद्दूसी , इरफान मंसूरी,मोबीन बट, शाहिद अख्तर ,पूर्व चेयरमैन असलम,मास्टर मोहम्मद महफूज,नफीस मेंबर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत