हैनिमैन का जन्मदिवस नेशनल मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया
सहारनपुर- जर्मनी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन का 269 वां जन्मदिवस नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ असलम खां ने की और पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही कॉलेज के स्टाफ और छात्रों ने भी पुष्पांजलि की।

साथ ही विशेष रूप से कुo आकांक्षा ने बताया की डॉ हैनिमैन ने जो होम्योपैथी दी है वह बहुत ही स्वास्थ्यकारक और उपयोगी है जिसे बच्चे भी आसानी से ले सकते है। साथ ही श्रीमती रेनू खूरेजा ने पुष्प अर्पित कर कहा कि डॉ हैनिमैन ने होम्योपैथी का अनुवेषण कर पूरे संसार को सस्ता एवं सुलभ इलाज देकर हमे कृतज्ञ बनाया। संस्था के शिवम रोहिला ने बताया कि उन्होंने मेडिसिन ऑफ एक्सपेरिएन्सेस में जो लेख लिखे है वह बहुत ही सराहनीय है। तथा उन्हें "होम्योश्री" के अवार्ड से नवाजा भी गया।डॉ हैनिमैन ने एलोपैथिक में एमo डीo की डिग्री प्राप्त की थी परंतु उसको जीविकोपार्जन के लिये प्रयोग नहीं किया बल्कि एक नयी पैथी जिसको आज हम होम्योपैथी के नाम से जानते है, उसमे उपयोग किया। उन्होने पहली दवाई कुनैन को जो मलेरिया रोग में काम आती है, उसकी खोज की। जिसका आज लाखों लोग भारत में फायदा उठा रहे है। ऐसे माननीय व्यक्ति की जयंती पर आज हम पुष्प अर्पित करते है।अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। और साथ ही होम्योपैथी के कोर्सेज डिप्लोमा इन होम्योपैथी , एडवांस डिप्लोमा इन होम्योपैथी , डिप्लोमा इन होम्योपैथी फार्मेसी , डिप्लोमा इन होम्योपैथी साइंस , डिप्लोमा इन सेक्सुअल होम्योपैथी आदि कोर्सेज पर 20 apirl तक 50% तक का डिस्काउंट भी किया है।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ