Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों ने लगाई कार्यवाही की गुहार

ग्रामीणों ने लगाई कार्यवाही की गुहार

नागल-थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मडकी में मकान के सामने से चबूतरा काटने का विरोध पर जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीडकी चौकी के अंतर्गत गांव मडकी में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है कि अनूप व रमेश चंद के मकान व प्लॉट के सामने ही शिवगिरी व संजय गिरी का मकान स्थित है और उपरोक्त दोनों अनूप व रमेश चंद के मकान के सामने का चबूतरा तोड़ने लगे जिसका विरोध किया तो उपरोक्त ने फोन करके श्रीपाल, हिमांशु व  देवेंद्र व अन्य लोगो को मौके पर बुलाकर जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। जिस कारण ग्रामीण काफी भयभीत है। ग्रामीण शेरसिंह, मुनेश कुमार, अनूप, सचिन, इंदरसैन व राजकुमार आदि ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यूनानी पद्धति से हर बीमारी का इलाज संभव -हकीम इरशाद