Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलीय अधिवेशन सिंचाई, अनुसंधान संस्थान रुड़की के सभागार मैं अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न

मंडलीय अधिवेशन सिंचाई, अनुसंधान संस्थान रुड़की के सभागार मैं अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न

सहारनपुर- सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ मंडल सहारनपुर का अष्टम मंडलीय अधिवेश सिंचाई, अनुसंधान संस्थान रुड़की के सभागार मैं अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता इंजी) उमेश चंद शर्मा मंडल अध्यक्ष सहारनपुर एवं संचालन इंजी) कनिष्क कुमार उपमहासचिव मंडल सहारनपुर द्वारा किया गया अधिवेशन के खुले सत्र में समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उपमहासचिव मंडल सहारनपुर द्वारा सभा में प्रसारित कर सदन से अनुमोदन के उपरांत मुख्य अतिथि महोदय को सौंपा गया

जिसमें मुख्य मांग, नई पेंशन व्यवस्था को हटाकर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना, जूनियर इंजीनियर को प्रारंभिक ग्रेड वेतन 4800 प्रदान किया जाना, डिप्लोमा की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट किया जाना आदि रही।मांग पत्र/ ज्ञापन पर विचार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा मांगों को जायज ठहराते हुए मुख्य अभियंता से सम्बंधित समस्याओं को अपने स्तर से निराकरण हेतु तथा शासन स्तर से संबंधित समस्याओं को शासन को भेजने के लिए सदस्यों को आश्वस्त किया, अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष इंजी (0) राकेश त्यागी जी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, इंजी) सुधीर पंवार जी प्रांतीय अध्यक्ष सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, नितेंद्र श्रीवास्तव जी प्रांतीय महासचिव सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा ज्ञापन तथा प्रांतीय स्तर पर चल रही गतिविधियों जैसे संघर्ष कार्यक्रमों, कोर्ट केस, विभागीय परीक्षा वरिष्ठता, सदस्यों के स्थायीकरण आदि के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। सभा के अंत में मंडल अध्यक्ष इंजी) उमेश चंद शर्मा जी द्वारा अधिवेशन में पधारे समस्त अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए पुरानी मंडल कार्यकारिणी का त्यागपत्र सदन में पेश किया तथा इंजी ) रामेन्द्र शर्मा जी प्रांतीय प्राचार सचिव प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ एवं इंजी० एस० के० गर्ग जी सेवानिवृत्त सहायक अभियंता को चुनाव अधिकारी नामित किया जिनके निर्देशन में सदस्यों द्वारा रात्रि 10 बजे तक चली निर्वाचन प्रकिया के उपरान्त निम्नानुसार नई मंडल कार्यकारिणी का गठन किया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रेलकर्मियों का 48 घंटे का उपवास समाप्त