Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए थमा प्रचार का पहिया 38 जिलों में होगे चुनाव

 उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए थमा प्रचार का पहिया 38 जिलों में होगे चुनाव

रिपोर्ट अमित यादव मोनू

उतर प्रदेश में होने वाले महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठापूर्ण  निकाय चुनावों के लिए आज शाम 6 बजे दूसरे व अंतिम चरण के लिए  प्रचार प्रसार का पहिया थम गया है।दूसरे चरण का चुनाव 11 मई होगा जहा  सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मत डाले जायेगे जिसकी सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली गई है।

38 जिलों के 370 नगरीय निकायों के 6929 पदों के लिए बृहस्पतिवार को वोट डाले जायेगे और शनिवार 13 मई को मतों की गिनती होगी ।दूसरे चरण में लगभग 1.92 मतदाता 39,146 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे।मतदान को सुरक्षित और निष्पक्ष समपन्न कराने के लिए पुलिस बल  को भारी संख्या में तैनात किया गया है ।आज प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर में प्रचार प्रसार किया ।दूसरे  चरण में महापौर,गाजियाबाद, बरेली,बागपत,नोएडा, शाहजहांपुर,पीलीभीत,हाथरस,कासगंज,एटा,अलीगढ़,कानपुर,इटावा,कानपुर देहात अयोध्या,अमेठी,बस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी आदि जिले शामिल हैं

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित