Ticker

6/recent/ticker-posts

25 नवंबर को बंद रहेंगी सलाटर हाउस व मीट की दुकानें

25 नवंबर को बंद रहेंगी सलाटर हाउस व मीट की दुकानें

साधु टीएल वासवानी के जन्म दिन को शासन ने घोषित किया ‘मांस रहित दिवस’

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कल 25 नवंबर मंगलवार को साुध टी एल वासवानी के जन्म दिन पर सहारनपुर महानगर में सभी सलाटर हाउस व मीट की दुकानें बंद रहेंगी। प्रदेश शासन के निर्देश पर निगम के प्शु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने इस सम्बंध में आज निर्देश जारी किये गए हैं। 

नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि प्रदेश शासन ने साधु टी एल वासवानी के जन्म दिन को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए सभी पशुवधशालाएं व मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शासन के इन्हीं निर्देशों के क्रम में कल मंगलवार 25 नवंबर को नगर निगम सीमांतर्गत समस्त पशु व धशालाएं मांस, मछली व मुर्गा आदि की दुकानें अनिवार्य रुप से बंद रहेंगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा। यदि कोई भी पशु वधशाला, मांस, मुर्गा व मछली की दुकान खुली पायी गयी तो दोषी वधिकों व दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीसीसीआई अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी का मुकाबला