यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- “यातायात माह” के अंतर्गत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहारनपुर पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 120 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सहारनपुर पब्लिक स्कूल, आशा मॉडर्न स्कूल, सेंट मेरी एकेडमी, रेनबो स्कूल दिल्ली रोड, पाइन वुड स्कूल, ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल, के0एल0जी0 स्कूल, सरस्वती विहार स्कूल, सोफिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस एकेडमी और डी0पी0एस0 स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस टीम द्वारा गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, पाइनहिल्स एकेडमी, रेनबो पब्लिक स्कूल तथा डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट, सीट बेल्ट एवं नियम पालन की महत्ता पर जानकारी प्रदान की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया, जिसके तहत बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट तथा बिना हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1310 चालान किए गए और 15 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस ने आम जन से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।
0 टिप्पणियाँ