राष्ट्रीय लोक दल ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता जंतर मंतर पर चल रहे महिला पहलवानों के धरने के समर्थन में जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिला अधिकारी द्वारा 3 सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राकेश सलीम ने कहा कि जिसमें सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पास्को एक्ट में एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई पूरे देश में रोष है ज्ञापन में बृजभूषण के नारको टेस्ट की भी मांग की गई एवं यह अनुरोध किया गया की बहादुर पहलवान बेटियों का सम्मान रखते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोरता को धनात्मक कार्रवाई की जाए कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राव कैसर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर इकट्ठे हुए एवं राष्ट्रीय लोक दल एवं चौधरी चरण सिंह अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए एवं सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह जिला प्रवक्ता शौकीन राणा अम्बेहटा चेयरमैन नईम,शमीम,चौधरी अय्यूब हसन,हरपाल वाल्मीकि,पंकज चौधरी,राव फरमान,राव आरिफ,हरेंदर,जस्बीर,गजेंदर चौधरी,संजय कम्बोज,भूषण चौहान,राव जमशेद, राव जिया,फैज,अतुल फंदपुरी आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ