Ticker

6/recent/ticker-posts

सतगुरू समनदास जी की स्मृति में आयोजित किया गया सत्संग

 सतगुरू समनदास जी की स्मृति में आयोजित किया गया सत्संग

 रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मानव निर्णय आश्रम भिक्कनपुर में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आगमन की स्मृति में सत्संग भंडारे का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ गुरू चरणो में दीप प्रज्वलित कर आरती वंदना से किया गया। 

अपने वचनों से संगत को निहाल करते हुए संत श्री अमरदास जी महाराज ने फरमाया कि यह वार्षिक सत्संग सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आगमन की स्मृति में वार्षिक सत्संग आयोजित किया गया है जिसमे सभी से गुरु पद पर चलने की बात कहते हुए गंदे खान पीन से दूर होकर सतमार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संत मेनपाल हितैषी जी ने किया। इस दौरान संत जैनदास हितकारी जी महाराज, बुल्ला शाह, धर्मपाल दास, इसम सिंह, मंजीत, ललित कुमार,गोपाल,नरेंद्र डीलर, टिंकू, मिथुन,अक्षय,यादराम,ओपीदास व सरनाल परिवार समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन