विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरें बढ़ाने पर लगायी रोक
रिपोर्ट अमित यादव मोनू
उत्तर प्रदेश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर इस बार भी नही लगेगा विद्युत दरों की बढी कीमतों का झटका ।विद्युत नियामक आयोग ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के बिजली दरों को बढाने का प्रस्ताव को फ़िलहाल खारिज कर दिया है । जिसके बाद देश के सबसे बडे सूबे उत्तर प्रदेश मे इस वर्ष भी नही बढेगी बिजली की कीमते। प्रस्ताव खारिज होने पर दरें 4 साल पुरानी व्यवस्था पर ही लागू रहेगी।उत्तर प्रदेश के ढाई करोड़ं विद्युत उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा ।
बताते चले कि लगातार चौथे साल ऐसा हुवा है कि विद्युत दरों को बढाया नही गया है जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली ।गौरतलब है कि प्रदेश की बिजली कंपनियों ने 18 से 23 फीसदी तक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को दिया था ।दूसरी और बिजली कर्मकारियों यानि कि विभागीय कार्मिकों को आयोग ने घरेलू विद्युत उपभोक्ता की श्रेणी मे डालने का प्रस्ताव दिया तथा उनके घरों पर अनिवार्य रूप से मीटर लगाने का आदेश दिया गया है !

0 टिप्पणियाँ