थाना नागल में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने दिलाई तंबाकू छोड़ने की शपथ
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर थाना नागल में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार द्वारा तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने शपथ ग्रहण कराते हुए तंबाकू से होने वाली कर्क व कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए सभी से नशे जैसी बुरी चीजों को छोड़ने की अपील करते हुए शाकाहारी भोजन करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने "नशे को ना जीवन को हां" का नारा देकर सभी से तंबाकू मुक्त जीवन जीने की बात कही।
इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक जितेंद्र यादव, एसएसआई ओमेंद्र मलिक, गांगनौली चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, सीडकी चौकी प्रभारी सतीश कुमार, महेश कुमार, कृष्णपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, अश्वनी शर्मा, सतीश प्रकाश, अशोक मिश्रा, सुदेश पाल आदि दारोगाओ समेत पिंकू, उमेश, हरकेश, अनिरुद्ध, चिराग, जितेंद्र, रोहित सेन, पुष्पेंद्र कुमार, संदीप, सोनू सोनी, विपिन, दीपा, विनीता, शालू, अंशु, हिमानी, नीटू, अशोक कुमार, राकेश कुमार व अतर सिंह समेत आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

0 टिप्पणियाँ