Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री बेटियों के अपमान पर चुप क्यों-चौधरी बख्तावर सिंह

बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री बेटियों के अपमान पर चुप क्यों-चौधरी बख्तावर सिंह

सहारनपुर -सहारनपुर के धरना स्थल पर आर्य जाट समाज कल्याण समिति के तत्वधान में महामहिम राष्ट्रपति  को संबोधित ज्ञापन दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चौधरी बख्तावर सिंह  के अध्यक्षता व कृपाल मलिक के संचालन में संपन्न हुई

धरने को संबोधित करते हुए जाट समाज के जिला अध्यक्ष चौधरी बख्तावर सिंह  ने कहा कि देश में एक घोषित आपातकाल लगा हुआ है बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री बेटियों के अपमान पर चुप क्यों है यह बड़ा सवाल है यह एक शर्मनाक है जिले के समाज समाज के लोग महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जा रहा है जिसमें बृजभूषण शरण जो अपराधी है और खिलाड़ी बेटियों का यौन शोषण किया है जिस पर 38 मुकदमे हैं उसको ए गुलाम गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजना चाहिए था 7 मई को जाट समाज के लोग जनपद सहारनपुर से सैकड़ों की उपस्थिति में जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे और खिलाड़ियों का साहस बढ़ाने का काम करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में जाट समाज वर्तमान सरकार को सबक सिखाने का काम करेगीराष्ट्रीय लोकदल नेता चोधरी धीर सिंह  शिक्षक नेता डा अशोक मलिक ने कहा कि वर्तमान सरकार जाती रंग भेद भेदभाव तानाशाही की सरकार चल रही है पुलिस के रवैया कर रोब जता कर आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाए देश की  शान खिलाड़ी बेटिया के साथ दुर्व्यवहार कर कार्यवाही कर रहे हैं वक्त आने पर  देश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी यदि सरकार ने आरोपी को गिरफ्तारी कर और  सांसद सदस्यता  वह संवैधानिक पद से निष्कासन किया जाय ऐसे अपराधी को सलाखों के पीछे होना चाहिए जिस तरीके से दूसरे अपराधियों का एनकाउंटर हो रहे हैं ठीक उसी प्रकार जो देश की आन बान शान देश की खिलाड़ी बेटियों पर हमला करता है उसका भी एनकाउंटर होना चाहिए जाट समाज के साथ लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगेभगत सिंह वर्मा व  कृपाल मलिक कहां की  देश के लोग जंतर मंतर पर जाकर बेटियों का हौसला बढ़ाएंगे और जल्दी ही जनपद में भी एक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा धरने को यतेंद्र पवार चौधरी रणबीर सिंह राष्ट्रीय लोकदल नेता अयूब हसन चौधरी भगत सिंह मनोज प्रधान चौधरी सुरेश पाल भगत सिंह वर्मा बलराज तोमर स्वतंत्र सिंह के पी सिंह वीरनारायण उपेंद्र कृष्ण पाल सिंह आशिम मलिक चौधरी बिरेंद्र आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन