Ticker

6/recent/ticker-posts

ग़ज़लकार सुरेश सपन पंचतत्व में लीन

ग़ज़लकार सुरेश सपन पंचतत्व में लीन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- हिन्दी के प्रख्यात ग़ज़लकार सुरेश सपन का आज सुबह निधन हो गया, वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम हकीकत नगर स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मुखग्नि उनके पुत्र पवन वर्मा ने दी। वह अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री छोड़ गए हैं।


सुरेश सपन ने हिंदी ग़ज़ल के अलावा गीत, कविता, व्यंग्य और बाल गीत विधा में भी सृजन किया। ‘तल में हलचल जारी है’ उनका प्रसिद्ध ग़ज़ल संग्रह है। लेकिन श्री रामकथा को दोहावली लिखने पर वह देश भर में जाने गए। देशभर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके गीत, ग़ज़ल, बाल गीत आदि प्रकाशित होने के अलावा समय-समय पर आकाशवाणी से भी उनकी रचनाओं का प्रसारण हुआ। अनेक संकलनों में भी उनकी रचनाएं सम्मलित हैं। वह करीब दो दशक तक साहित्यिक संस्था ‘समन्वय’ के सचिव तथा ‘विभावरी’ के आजीवन सदस्य रहे। सतत रचनाशीलता के माध्यम से साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें ‘सृजन सम्मान’ सहित देशभर में दर्जनों सम्मानों से नवाज़ा गया। उनकी अंतिम यात्रा में रुड़की से आये साहित्यकार कृष्ण सुकुमार, एस के सैनी,घनश्याम बादल, के अलावा डॉ.वीरेन्द्र आजम, डॉ. आर पी सारस्वत, डॉ.विजेंद्रपाल शर्मा, हरीराम पथिक, विनोद भृंग, शिव कुमार गौड़, डॉ.ओ पी गौड़, पी एन मधुकर, राजीव उपाध्याय तथा शिक्षाविद् डॉ. दिनेश शर्मा, रंगकर्मी जावेद सरोहा, जितेंद्र तायल, संदीप शर्मा, के के गर्ग, योगेश पंवार, प्रशंात राजन के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गाे के लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित