नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आखों की जांच की गई
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आयुष्मान भव: वेल्फेयर सोसाईटी एवं जगत बंधु सेवा ट्रस्ट दृष्टि आई फाऊंडेशन के सौजन्य से 443 वा निशुल्क आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर राम लीला भवन मे लगाया गया
जिसमें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आखों की जांच की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माँ शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एच एस सिंह जी द्वारा आयुष्मान भव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर की सराहना करते हुए मोतियाबिंद के बारे में सभी को बताया समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुरु जी और सुनील गुप्ता प्रधान जी द्वारा भी आयुष्मान भव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की गई और बताया कि सोसायटी द्वारा बहुत ही नेक कार्य जनहित में किए जा रहे हैं सोसाइटी के संस्थापक पुनीत सिंघल ,सूर्यकांत त्यागी शुभम गोयल द्वारा पिछले 3 वर्षों में सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों को बताया और कहा कि आयुष्मान भव: वेलफेयर सोसाइटी सभी को साथ लेकर चल रही है और भविष्य में भी सोसाइटी इस तरह के शिविर लगाती रहेगी पार्षद मयंक गर्ग जी पार्षद कुमारी ज्योति अग्रवाल जी और सुमित नागपाल जी, छात्र संघ अध्यक्ष वैभव शर्मा जी ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष विजय कुमार गर्ग जी , उपाध्यक्ष मुकुल जैन जी, प्रशांत पुंडीर, विशु गुप्ता, अमन गर्ग,श्याम नागपाल,कवर सिंह,राहुल गुप्ता, राहुल शर्मा जी जी लक्ष्य शर्मा जी आदि लोग मौजूद

0 टिप्पणियाँ