Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस ने एक स्मेक तस्कर व एक बैटरा चोर को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने एक स्मेक तस्कर व एक बैटरा चोर को  किया गिरफ्तार

बेहट -कोतवाली पुलिस ने एक स्मेक तस्कर व एक बैटरा चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया पुलिस ने गश्त के दौरान गांव ताजपुरा के पास से मोटर साईकिल पर सवार  एक स्मेक तस्कर को दबोचने मे सफलता हासिल की है पुलिस द्वारा पूछताछ मे पकड़े गये युवक ने अपना नाम सलीम उर्फ़ काला पुत्र गफूर निवासी नूर बस्ती मेहराज मसिजद के पास थाना कोतवाली नगर व हाल निवासी रसूलपुर पेट्रोल पंप के पीछे गोपालपुर थाना देहात कोतवाली सहारनपुर बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद की है जबकि बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।वही पुलिस ने जुनेद पुत्र सालिम निवासी दबकौरा को गांव उसंड से एक किसान के टेक्टर से चोरी के एक बैटरा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने पकड़ा गया दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी  कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन