Ticker

6/recent/ticker-posts

उनका मकसद शहर/वार्ड की समस्याओं को खत्म करवाना हैं-पार्षद मंसूर बदर

उनका मकसद शहर/वार्ड की समस्याओं को खत्म करवाना हैं-पार्षद मंसूर बदर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- चुनाव खत्म होते ही पार्षद मंसूर बदर ने देर रात मच्यारण मार्ग पर टूटे बिजली के तारो को ठीक करवाने,सराय शाहजी व भैय्या बाग में पानी की समस्या को दूर करवाने,इस्लामिया बॉयज के दोनो और के नालो की रोबोट से सफाई,पुल कंबोह और पुल बंजारान पर स्मार्ट सिटी से बन रहे नालों के ढाल को ठीक करवाने का काम किया शुरू लोगो को मिलनी शुरू हुई राहत

चुनाव खत्म होते ही पार्षद मंसूर बदर ने क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए जबरदस्त तरीके से काम करना शुरू कर दिया हैं देर रात मच्यारन मार्ग पर बिजली के तार टूट कर गिर गए मंसूर बदर ने उच्चाधिकारियों को रात में ही सूचना दी और 4 घंटो की मेहनत के बाद बिजली सुचारू हुई,बरसात के माह को देखते हुए इस्लामिया स्कूल बॉयज के सामने के दोनो और के नालों को रोबोट से साफ करवाया गया जिससे जलभराव ना हो,सराय शाहजी दीवानों वाली गली व अय्यूब बदर  गली व भैय्या बाग में पानी की समस्या को देखते हुए दोनो जगह के ट्यूबवेल को ठीक करवाया गया पुल कबोह और पुल बंजारन के पास बन रहे नालों का सही मिलान ना होने व बिना बरसात ही जलभराव के लिए मंसूर बदर की नगर आयुक्त से शिकयत के बाद आलम डेयरी व अल्कर्म होटल के पास पानी निकासी के लिए नाला बनना हुआ शुरू,पार्षद मंसूर बदर ने बताया की उनका मकसद शहर/वार्ड की समस्याओं को खत्म करवाना हैं इसके लिए वो हमेशा तैयार हैं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीसीसीआई अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच जारी रहा रोमांचक खेल