निर्जला एकादशी के अवसर पर राज्य कर विभाग ने मीठे शर्बत की लगाई छबील
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- आज निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर राज्य कर विभाग ( STATE GST ) दिल्ली रोड स्थित विभाग के प्रागण में सहारनपुर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मीठे शरबत का स्टाल लगाया गया , जिसमे विभाग की और से और सभी राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया विभाग की और से संजीव पंवार, रोहित यादव , प्रणव कुमार सक्सेना , बिरेंदर चौहान, सचिन , पुलकित जैन , प्रमोद थपलियाल, राहुल , विनोद बिष्ट, ललित , आदिल ,राजुल गर्ग , देवेंदर चौहान, अरुण , विवेक झा अवनीश शर्मा ,गौरव, वरुण , अफजल , आशीष , दीपक आदि उपस्थित रहे !

0 टिप्पणियाँ