पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के संगठन द्वारा डॉक्टर असलम को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नेशनल मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर के प्राचार्य डॉक्टर असलम को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एप्रीसिएशन अवार्ड से पत्रकारों के संगठन द्वारा सहारनपुर के रोटरी हाल में गौरांवित अनुभव करते हुए सम्मानित किया गया जिसमे सम्पूर्ण जनपद के वरिष्ठ नागरिक और वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।
डॉक्टर असलम ने सभी आयोजकों का शुक्रिया अदा किया एवम बताया कि महात्मा गांधी, मौलाना आजाद और सर सय्यद जैसे राष्ट्र नायकों ने भी पत्रकारिता की और राष्ट्र में सद्भाव, प्रेम और विकास की धारा प्रवाहित की और ब्रिटिशर्स को सच्चाई का दर्पण अपनी लेखनी के द्वारा दिखाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चिरंजी लाल पंत, श्री सुशील सूरी,श्री नफीस थानवी , श्री अशोक शर्मा और डॉक्टर अली ने डॉक्टर असलम के आध्यात्मिक कार्य करने पर मालार्पण कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के उपरांत श्री शीतल टंडन ने डॉक्टर असलम और अन्य विशिष्ट अतिथियों को प्रभु की रसोई में भोजन कराया गया और अहिंसा परमो धर्म के विशेष एजाज से सरफराज किया गया तथा लाल और हरे पटके को पहनाकर विशेष महत्व का स्वागत किया, डॉक्टर असलम ने शीतल टंडन जी की सेवाओं और आतिथ्य की प्रशंसा की और गरीबों को मुफ्त भोजन देने में दान राशि भी संस्था को दी साथ ही सभी आयोजकों और मेहमानो को मौलाना वहीदुद्दीन खां साहिब की आध्यात्मिक पुस्तके भी दी गई, पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र कपिल ने मौलाना की किताब के लिए आभार प्रकट किया।

0 टिप्पणियाँ