Ticker

6/recent/ticker-posts

दांतों की अच्छी तरह सफाई से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते - फ़ैसल खान

 दांतों की अच्छी तरह सफाई से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते - फ़ैसल खान

रिपोर्ट-सुभाष कश्यप

सहारनपुर-  मिगलानी बिल्डिंग रोड स्थित पुरानी अनाज मंडी में कशिश डेंटल क्लिनिक और फेशियल एस्थेटिक सेंटर का आज विधिवत शुभारंभ किया गया, क्लिनिक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में सूचना आयुक्त रह चुके हाफिज मोहम्मद उस्मान और सपा एमएलसी शाहनवाज खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,

इस दौरान क्लिनिक संचालक डॉक्टर फैसल खान ने बताया कि उनका क्लिनिक पिछले काफी समय से बाजोरिया रोड पर स्थित है, उनका यहां एक और क्लिनिक खोलने का मकसद आसपास के लोगों को कम खर्च में बेहतर इलाज मुहैया कराना है, इस क्लिनिक का संचालन उनकी पत्नी डॉक्टर दरक्षा खान द्वारा किया जाएगा, इन्होंने लखनऊ से बीडीएस की डिग्री प्राप्त की है, जबकि यहां सुबह और शाम डॉक्टर फैसल खान भी क्लिनिक पर समय निर्धारित किया गया है, क्लिनिक पर दांतों के इलाज के साथ-साथ त्वचा संबंधी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, इस अवसर पर क्लिनिक की स्पेशलिस्ट डेंटिस्ट डॉ. फ़ैसल ख़ान ने कहा कि दांत शरीर का एक प्रमुख हिस्सा है जो न सिर्फ सौंदर्य के लिए आवश्यक है बल्कि खाद्य पदार्थों को सही रूप से चबाने के लिए भी आवश्यक है, डॉ. खान ने कहा कि शरीर में कीटाणु का प्रमुख प्रवेश स्थल भी मुंह है और दांतों की अच्छी तरह सफाई से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं, उन्होंने कहा कि यदि हम दांतों की सफाई के लिए ब्रश करने की तकनीक में सुधार लाएं तो बिना मसूढ़ों को नुकसान किए सफाई बेहतर हो सकती है, वही इस मौके डॉ़ दरक्षा खान ने बताया कि क्लिनिक में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से दांतों की सर्जरी, टूटे हुए जबड़ों की सर्जरी, दांतों की सफाई और प्रत्यारोपण किया जाएगा, इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष परवेज अली खान,  एडवोकेट मेहताब खान, वरिष्ठ पत्रकार नवाज़िश खान, वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद मशकूर, हाजी कामरान, नदीम खान, सदाकत था खुर्शीद अहमद, फैसल भारती, अयाज खान, डाक्टर मनू शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे!!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में ध्वज स्थापना का L E D स्क्रीन पर किया गया सीधा प्रसारण