शानिवार को आने वाले फैसले से बढी प्रत्याशियों की धड़कने
रिपोर्ट -अमित यादव मोनू
सहारनपूर-निगम चुनाव के मतो डले हुए हफ्ता बीत गए मगर मतदाताओं का फैसला उम्मीदवारों की धड़कने बढाये जा रही है वही मतगणना को अब मात्र दो दिन रह गये हैं ऐसे मे शानिवार को जनता जनार्दन का फैसला सबके सामने आने वाला है ।
हमारी टीम ने जब महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे किया तो मुख्य मुकाबला सतारूढ भाजपा और बसपा के बीच मे ही देखने को मिला।भाजपा के पीछे जहा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से हिन्दु मत एकजुटता से खडा दिखाई दिया वही इस मत किसी भी तरह विभाजन भी देखने को नही मिला जो भाजपा प्रत्याशी को बुनियादी बढ़त दे गया ।दूसरी तरफ बसपा की कमान काजी परिवार के सिरमौर इमरान मसूद हाथो मे रही। ऐसे काजी परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर थी लेकिन इमरान का जादू मुस्लिम के सर चढ़ कर बोला अपनी बेबाक और दमदार छवि के चलते उन्हे मुस्लिम का थोक वोट मिलता नजर आया।दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी का पारंपरिक वोट भी बसपा प्रत्याशी खदीजा के पक्ष में जाता नजर आया जिस कारण बसपा की सीधी टक्कर भाजपा से होती नजर आ रही हैबात करे समाजवादी पार्टी की तो अखिलेश यादव के रोड शो और देहात विधायक आशु मलिक की अपने समाज पर पकड वोटों मे कितनी तब्दील होती है इसी बात पर चुनावों का परिणाम का भी काफी हद तक निर्भर करेगा । बहरहाल नतीजे आने मे अब दो ही दिन शेष है और मतदाताओं का फैसला ईवीऐम मे कैद है ।शनिवार को आने वाले परिणाम मे सब सामने आ जायेगा

0 टिप्पणियाँ